Breaking News

परबत्ता : पैक्स चुनाव का परिणाम घोषित, इन्हें मिली है जीत

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के नए ब्लॉक भवन में मंगलवार की सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव का मतगणना का कार्य आरंभ हुए. मतगणना कार्य 14 टेबल पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सुबह के 8 बजे से शुरू हुआ. जो कि शाम 5 बजे के करीब संपन्न हुआ. मतगणना के दौरान प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी रविशंकर कुमार, थाना अध्यक्ष दीपक कुमार, सीओ चंद्रशेखर सिंह आदि मुस्तैद रहे. वहीं मतगणना के उपरांत निर्वाचित उम्मीदवारों को प्रमाण-पत्र दिया गया.

मिली जानकारी के अनुसार जोरावरपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद पर अशोक सिंह 776 मत लाकर विजयी रहे हैं. जबकि उनके प्रतिद्वंदी लव कुमार सिंह को 231 मत प्राप्त हुआ. इसी तरह परबत्ता पैक्स अध्यक्ष पद पर अजय कुमार यादव 913 मत प्राप्त कर विजयी है. वहीं दूसरे स्थान पर रहे चमन कुमार ने 419 मत प्राप्त किया. पिपरा लतीफ से विपिन कुमार चौरसिया 225 लाकर विजई हुए हैं. जबकि दूसरे स्थान पर रहे प्रह्लाद मंडल को 220 मतों से संतोष करना पड़ा है. भरसो पैक्स अध्यक्ष पद पर संतोष कुमार सिंह 287 मत लाकर विजयी  रहे हैं. उन्होंने राजेश कुमार शर्मा को हराया है. उन्हें 92 मत मिला है. सौढ़ उत्तरी से राजीव कुमार साह 384 मत लाकर विजयी रहे हैं.  वहीं दूसरे स्थान पर रहे प्रेम कुमार को 333 मत मिला है.




खजरैठा से दिलीप कुमार 995 मतृ प्राप्त कर विजयी रहे हैं. वहीं सुशील कुमार सिंह 156 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे हैं. कवेला पंचायत से मृत्युंजय ठाकुर 380 मत लाकर विजयी घोषित किये गये हैं. जबकि  267 मत प्राप्त कर रोहित कुमार दूसरे स्थान पर रहे हैं. कुल्हडिया पैक्स अध्यक्ष पद पर ओम प्रकाश यादव 450 मत प्राप्त कर विजयी रहे हैं. दूसरे स्थान पर रहे संजय कुमार सुमन को 299 मत मिला है. कोलवारा से हेमा देवी 246 मत प्राप्त कर विजयी रहे हैं. उन्होंने जोगी मंडल को पराजित किया है. जिन्हें मात्र 148 मतों से संतोष करना पड़ा है. माधवपुर से मणीकांत सिंह 659 मत प्राप्त कर जीत अर्जित की है. वहीं दूसरे स्थान पर रहे शंभू यादव को 159 वोट मिला है. दरियापुर भेलवा से पंकज कुमार 334 मत लाकर विजयी रहे हैं. वहीं धीरेंद्र ठाकुर को 197 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे है. महद्दीपुर पैक्स से अद्यानंद मेहता 585 मत लाकर विजयी हुए है. उनके प्रतिद्वंद्वी चंद्र भूषण कुमार को 498 मत मिला है .  देवरी पैक्स से 309 मत प्राप्त करने वाले रंजीत यादव निर्वाचित घोषित हुए है. वहीं सुबोध यादव को 165 मत मिला है.


Check Also

नगर पंचायत के विकास कार्यों के लिए 1 अरब 15 करोड़ का बजट

नगर पंचायत के विकास कार्यों के लिए 1 अरब 15 करोड़ का बजट

error: Content is protected !!