
रफ्तार का कहर : स्कार्पियो की चपेट में आने से दादी की दर्दनाक मौत,पोता घायल
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के चौथम थाना क्षेत्र के एनएच 107 पर कैथी के समीप सोमवार को एक स्कोर्पियो की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक अन्य के घायल होने की खबर है. मृतक की पहचान तेगाछी गांव निवासी स्व. रामशरण शर्मा की पत्नी 80 वर्षीय रेशमा देवी के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि महिला कैथी के एनएच 107 के किनारे स्थित घर में रहती थी और सोमवार की सुबह वो अपने पोता गोलू कुमार के साथ टहलने के लिए निकली थी. इसी दौरान में करुआमोड़ से सोनवर्षा घाट की तरफ तेज गति से आ रहे स्कोर्पियो ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनका पोता घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए चौथम सीएचसी में लाया गया. उधर घटना की सूचना मिलते ही चौथम थाना की पुलिस मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.