Breaking News

सदन में विपक्ष के हंगामे का भेंट चढ़ा एक महत्वपूर्ण सवाल का जवाब

लाइव खगड़िया : विधान सभा के कार्यवाही के पांचवें दिन गुरुवार को विपक्ष के शोर शराबें के कारण भोजनावकाश तक के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया. जिसकी वजह से खगड़िया विधायक पूनम देवी यादव द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण प्रश्न का जवाब सरकार से नहीं मिल पाया. उल्लेखनीय है कि विधायक ने ज़िले में 50 हज़ार हेक्टेयर भूमि पर मक्का और 45 हज़ार हेक्टेयर भूमि पर दलहन-तेलहन,गेंहूं, केला, पान सहित अन्य अनाजों का पैदावार होने के मद्देनज़र गोगरी और खगड़िया की कृषि फार्म की खाली पड़ी ज़मीन पर कृषि महाविद्यालय स्थापित करने का मुद्दा उठाया था.




उल्लेखनीय है कि विधायक ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिले के अलौली प्रखंड के मध्य विद्यालय चातरबांध में महिला आईटीआई सहित बालक के लिए आईटीआई संचालित होने का मामला सदन में उठाये जाने की बात कही थी. वहीं उन्होंने बताया था कि इस संदर्भ में जवाब देते हुए विभागीय मंत्री ने सदन में कहा कि सदर अंचल स्थित परमानंदपुर मौजे की 3 एकड भूखंड पर आईटीआई बनेगा.  जिसकी शिलान्यास की प्रक्रिया जल्द ही पूरी की जाएगी. वहीं विधायक ने बताया था कि जिला मुख्यालय स्थित श्याम लाल इंटर उच्च विद्यालय और मसौढ़ी उच्च विद्यालय के लिए 3 करोड़ 56 लाख 62 हजार रुपए स्वीकृत किया गया है. साथ ही विधायक ने पूर्णिया में अस्थायी रूप से चल रहे खगड़िया की स्वीकृत इंजीनियरिंग कॉलेज को जिले के ट्रस्ट की जमीन पर खोलने का अनुरोध मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री से किये जाने संबंधित बातों का उल्लेख किया था.


Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!