भू-विवाद में बीच-बचाव करने पहुंचे बीएमपी जवान को लगी गोली, घायल
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के भुड़ीया दियारा में बुधवार की सुबह जमीन विवाद में एक व्यक्ति को गोली लगने की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार गोली लगने से भुड़ीया दियारा निवासी बीएमपी के जवान सुबोध यादव घायल हुए हैं. जिनका इलाज बेगुसराय के एक प्राइवेट क्लिनिक में चल रहा है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है की गोगरी के भुड़ीया दियारा में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद चल रहा था. जिसको लेकर बुधवार को भी दोनों पक्षों के बीच बहस की शुरूआत हुई और फिर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया. इसी दौरान बीच-बचाव के लिए बीएमपी के जवान सुबोध यादव भी मौके पर पहुंचे. लेकिन बात इतना बढ़ चुकी थी कि एक पक्ष दूसरे पक्ष पर गोली चला बैठा. जो मौके पर मामला शांत कराने पहुंचे सुबोध यादव के हाथ में लगते हुए पेट में लग गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों के सहायता से जख्मी को गोगरी के रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेगुसराय रेफर कर दिया.
उधर घटना की सूचना मिलते ही गोगरी के डीएसपी पीके झा, प्रभारी थानाध्यक्ष बीरबल कुमार राय आदि भी पुलिस बल के सखथ मौके पर पहुंचे और घायल के बयान के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गये. बहरहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.