विधायक द्वारा पुस्तकालय का उद्घाटन और विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह परबत्ता विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामानंद प्रसाद सिंह के द्वारा बुधवार को गोविंदपुर पंचायत अंतर्गत कन्हैयाचक में नवनिर्मित सार्वजनिक पुस्तकालय भवन का उद्धाटन किया गया. साथ ही विधायक के द्वारा मुख्यमंत्री संपर्क योजना से सिंचाई बांध कुसमी टोला से मथुरापुर गांधी चौक तक सड़क निर्माण कार्य, राज्य योजना अंतर्गत खजरैठा पंचायत के मध्य विद्यालय मथुरापुर से शिव मंदिर तक, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत डीवी रोड नम्बर 14 से बेलहर घाट होते हूए बजरंग बली मंदिर तक पथ निर्माण, राज्य योजना अंतर्गत मरम्मत एवं अनुरक्षण के तहत करना से चकप्रयाग तक, डीवी माथार एवं एरिगेशन बांध से खजरैठा तक मरम्मत कार्य का भी शिलान्यास किया गया. बताया जाता है कि इन सभी निर्माण एवं मरम्मती कार्य में 5 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होंगे.
कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. इस दौरान विधायक ने विभिन्न सड़कों पर शिलान्यास पट का अनावरण किया. इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक रामानंद प्रसाद सिंह ने कहा कि परबत्ता विधान सभा क्षेत्र के सभी गांव मुख्य सड़क से जुड़ चुके हैं और सार्वजनिक पुस्तकालय कन्हैयाचक में उनके मद से भी हर संभव सहायता की जायेगी. ताकि लोग पुस्तकालय से जुड़े रहें. वहीं उन्होंने कहा कि पुस्तकालय ज्ञान की कुंजी है और इसके माध्यम से लोगों को लाभ मिल सकता है.
मौके पर जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार, कल्लू सिंह, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा, तेमथा करारी पंचायत के मुखिया राजीव चौधरी, पूर्व मुखिया पवन कुमार चौधरी, मणीभूषण राय, मुकेश कुमार, निरंजन यादव, भोली चौधरी, गौतम पौद्धार, साकेत कुमार, सुनील यादव, सुबोध साह, श्री निवास चौधरी आदि उपस्थित थे.