बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को भेंट की गई पाठ्य सामग्री
लाइव खगड़िया : बाल दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिले के मानसी प्रखंड के खुटिया पंचायत स्थित नशा मुक्त भारत के प्रधान कार्यालय में बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व नशा मुक्त भारत के संस्थापक सह अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवंत ने किया. मौके पर बच्चों का मुंह भी मीठा कराया गया.
उल्लेखनीय है कि नशा मुक्त भारत की सह संस्थापिका कुमारी रेणु के द्वारा पिछले डेढ़ वर्षों से स्थानीय छोटे बच्चों को निःशुल्क प्रारंभिक शिक्षा दी जा रही है. वहीं कुमारी रेणु ने कहा कि बच्चों से ही घर-संसार की खुबसुरती होती है. ऐसे में सभी का यह फर्ज बनता है कि वे समाज के बच्चों को स्वास्थ्य और शिक्षित बनाने मे अपना योगदान दें. मौके पर नशा मुक्त भारत के बाल कार्यकर्ता केशव कुमार यशवंत, माधव कुमार यशवंत सहित दर्जनों बच्चे मौजूद थे.