Breaking News

पानी भरे गड्ढे में डूबने से 15 वर्षीय बालिका की मौत

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के लगार पंचायत अंतर्गत उदयपुर गांव स्थित ईट चिमनी के समीप गोगरी -नारायणपुर जीएन बांध से सटे एक गड्ढे में एक बच्ची के डूबने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. बताया जाता है उदयपुर निवासी पवन दास की 15 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी बकरी चरा कर लौटते वक्त गड्ढे में जमा पानी से हाथ-पैर धोने लगी. इसी दौरान पैर फिसल जाने से वो पानी में समा गई. इसी बीच पानी में डूब रही बच्ची पर वहां भैंस चराने वाले की नजर पड़ी और उसने ग्रामीण को आवाज दी.




घटना के बाद स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद  बच्ची का शव पानी से ढूंढ निकाला. बच्ची की मौत की खबर से परिजनोें के बीच कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही परबत्ता पुलिस एवं सीओ चन्द्रशेखर सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और पोस्टमॉटम रिपोर्ट आने के बाद  मृतक के परिजन को नियमानुसार उचित मुआवजा देने की बात कही गई. बताया जाता है कि शव को सुबह पोस्टमॉटम के लिए सदर अस्पताल भेजा जायेगा.


Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!