Breaking News

नाटक,खेल,नृत्य,झांकी,सर्कस आदि होगा छठ मेला का मुख्य आकर्षण

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत जोरावरपुर पंचायत के नयागांव गोढियासी में छठ पूजा के अवसर पर सात दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है. जिसका उद्धाटन रविवार को जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार ने किया. वहीं आयोजक समिति के सदस्यों ने बताया कि मेला में प्रत्येक दिन नाटक एवं वालीबाँल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसमें प्रखंड स्तर की टीम भाग लेगी.




साथ ही हर दिन विदेशिया नृत्य, छठ पूजा पर आधारित कोरस झांकी, चेरेटी शो का भी आयोजन किया जाएगा. बताया जाता है कि मौत का कुंआ, टावर झूला, मीना बाजार, सर्कस आदि भी मेला का मुख्य आकर्षण होगा. उल्लेखनीय है कि उक्त गांव में विगत दो दशको  से छठ पूजा के अवसर पर सात दिवसीय मेला का आयोजन किया जा रहा है. जहां कलाकारों के द्वारा आकर्षक मूर्ति का निर्माण किया जाता है.


Check Also

सेल्फ स्टडी के बल पर सुंदरम को मिला मुकाम, भारतीय थल सेना के लेफ्टिनेंट पद पर चयन

सेल्फ स्टडी के बल पर सुंदरम को मिला मुकाम, भारतीय थल सेना के लेफ्टिनेंट पद पर चयन

error: Content is protected !!