लाइव खगड़िया : बीते दिनों की भारी बारिश के बाद नगर परिषद क्षेत्र के कई क्षेत्रों में जलजमाव से स्थिति पूरी तरह से सुधरी भी नहीं है कि मौसम विभाग ने जिले में एक बार फिर बारिश का संकेत दे दिया है. मौसम विभाग ने खगड़िया सहित बेगूसराय, पटना एवं वैशाली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
जबकि नवादा, नालंदा, जहानाबाद, भोजपुर व बक्सर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने यह अलर्ट 3 व 4 अक्टूबर के लिये जारी किया है. बताया जाता है कि अगला 24 से 48 घंटा अहम हो सकता है.
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों की लगातार बारिश के बाद बीतें दो दिनों से जिले में बारिश रूकी है और इस बीच धूप भी निकली. लेकिन एक बार फिर आसमान से आफत की बारिशें लोगों के लिए परेशानियों का सबब पैदा कर सकता है. गौरतलब है कि जिले का 22 पंचायत बाढ से भी प्रभावित है. बारिश बाढ पीडितों की परेशानियों में भी इजाफा कर जाता है.