लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड में जदयू का संगठनात्मक चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और एक बार फिर जदयू प्रखंड अध्यक्ष का ताज निवर्तमान अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा के नाम ही रहा है. वे निर्विरोध दूसरी बार जदयू के प्रखंड अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं.
इसके पूर्व मध्य विद्यालय कन्हैयाचक पश्चिम में जदयू प्रखंड अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी मणि भूषण राय, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह, चुनाव पर्यवेक्षक जय कुमार सिन्हा की उपस्थिति में शुरू हुई. वहीं उदय मंडल ने निवर्तमान जदयू प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा के नाम का प्रस्ताव पेश किया. जिसपर सभी सदस्यों ने सहमति जताया और फिर निर्वाची पदाधिकारी ने ध्रुव कुमार शर्मा को विधिवत जदयू प्रखंड अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने जाने की घोषणा कर दी.
लगातार दूसरी बार प्रखंड अध्यक्ष चुने गये ध्रुव कुमार शर्मा ने मौके पर कहा कि विगत कार्यकाल के दौरान यदि कोई कमियां रही हो तो उसे इस बार दूर करते हुए संगठन को और मजबूत करने की दिशा में सार्थक प्रयास किया जायेगा. साथ ही उन्होंने पार्टी के सदस्यों के साथ तालमेल रखकर संगठन को परबत्ता में बुलंदियों पर ले जाने के अपने संकल्प को दोहराया. वहीं उन्होंने परबत्ता के जदयू विधायक आर.एन. सिंह के कार्यकाल में क्षेत्र की विकासात्मक कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि परबत्ता विकास की राह पर अग्रसर है. साथ ही उन्होंने जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर संजीव कुमार के पहल की भी प्रशंसा किया.
मौके जदयू नेता पंकज कुमार पटेल सहित अन्य ने नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष को माला पहनाकर बधाई दी. बधाई देने वाले में मुखिया संघ अध्यक्ष बालकृष्ण उर्फ ललन शर्मा, कबेला पंचायत के जदयू अध्यक्ष विजय ठाकुर उर्फ कलाकार, बब्बू हजारी, विजय चौधरी, ललन चौधरी, गौतम पोद्दार, कौशल किशोर पोद्दार, डॉ. रामविलास शर्मा, अनिल शर्मा, मुखिया रामबालक सिंह, मुखिया राजीव चौधरी, नंदलाल मंडल, शंभू यादव, मुखिया प्रतिनिधि जोगिंदर सिंह उर्फ जोगी, रविशंकर कुमार, मनोज चौधरी, जनार्दन सिंह, जनार्दन भगत, पप्पू भगत, कुमोद कुमार रंजन उर्फ रिक्की, नीरज कुमार चौरसिया आदि का नाम शामिल है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

