संगठन महापर्व : शुंभा व पौरा पंचायत में भाजपा का सदस्यता अभियान
लाइव खगड़िया : भारतीय जनता पार्टी के द्वारा रविवार को अलौली विधान सभा क्षेत्र की एक बैठक का आयोजन शुंभा पंचायत के नागरटोली स्थित श्री श्री 108 श्री हरिहरनाथ धाम शुम्भा के प्रांगण में किया गया. जिसकी अध्यक्षता अलौली प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने किया. जबकि कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार भाजपा के महामंत्री सह बिहार विधान पार्षद श्री राधा मोहन शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं कार्यक्रम का संचालन कर रहे भाजपा के जिला महामंत्री डोमन सदा ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र से सम्मानित किया.
मौके पर विधान पार्षद राधा मोहन शर्मा ने केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं को विस्तार से बताते हुए कहा कि आज लग रहा है कि अखंड भारत का निर्माण हुआ है. वहीं उन्होंने कहा कि जिस पार्टी को जनता ने पूर्ण बहुमत दिया है उसके कार्यकर्ता सदैव जनता के बीच आते हैं और यह जारी रहेगा. साथ ही उन्होंने लोगों से भाजपा का सदस्य बनने का आग्रह करते हुए कहा कि इसके लिए 8980808080 पर मिस्ड कॉल देकर पार्टी का सदस्य बनकर राष्ट्र के पुनर्निर्माण में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया जा सकता है.
मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष अर्जुन शर्मा , पूर्व जिला अध्यक्ष कंचन पटेल , जिला महामंत्री बाबूलाल शौर्य , जिला प्रवक्ता प्रेम कुमार , हरिपुर मंडल महामंत्री उदय शर्मा , पूर्व प्रखंड अध्यक्ष भागवत शर्मा , मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नवल शर्मा , भाजपा नेत्री मधुबाला कुमारी , युगल किशोर चौपाल , संजय पासवान , भीम बली सिंह कुशवाहा , डॉक्टर अनिल ठाकुर, मनोज शर्मा , राम आशीष शर्मा , धीरज कुमार सिंह बंपर , संजय शाह , धर्मदेव शाह , हरे राम चौधरी , दुर्बल चौधरी , रामजतन सिंह ,अमन कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे . इस अवसर पर दर्जनों युवा व कई बुजुर्गों ने भी भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण किया.
दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत पौरा पंचायत के पौरा गांव में भी सदस्यता अभियान (संगठन महापर्व) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर दर्जनों युवाओं ने भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय, सामाजिक कार्यकर्ता सह भाजपा नेता सुभाष चंद्र झा एवं भाजयुमो नगर अध्यक्ष मृत्युंजय झा के नेतृत्व में पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया. सदस्यता ग्रहण करने वालों में सुलोचना देवी , पिंकी देवी, जयप्रकाश पंडित, अवधेश सिंह, कृष्ण राज , सुधाकर चौधरी , नवीन कुमार सिंह, पूजा देवी ,अरविंद कुमार सिंह, मुन्नी देवी , गगन कुमार, मिथिलेश देवी, अभिमन्यु कुमार , अमन कुमार, गोलू कुमार, प्रमिला देवी , सुनीता देवी , किशोरी देवी , राजो देवी आदि का नाम शामिल था.