
त्रिपक्षीय वार्ता के बाद 102 एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल समाप्त
लाइव खगड़िया : बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ (इंटक) के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर 102 एम्बुलेंस कर्मियों की 9 अगस्त से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल शनिवार को समाप्त हो गया. इस आशय की जानकारी देते हुए 102 एम्बुलेंस कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मिथलेश कुमार पटेल ने बताया है कि श्रम उपाधीक्षक पटना एवं कंपनी के बीच त्रिपक्षिय वार्ता के उपरांत हड़ताल को वापस लेने का निर्णय लिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि श्रम कानून का पालन होने के आश्वासन के बाद 102 एम्बुलेंस कर्मी अपने-अपने काम पर वापस लौटने का फैसला लिया है.
उल्लेखनीय है कि एम्बुलेंस कर्मियों के साथ हो रहे अत्याचार एवं यूनियन के महामंत्री व पटना जिलाध्यक्ष को मनमाने ढंग से निलंबन के विरोध सहित एम्बुलेंस कर्मियों को न्यूतम वेतन एवं अतिरिक्त घंटे का भुगतान आदि जैसी मांगों को लेकर एम्बुलेंस कर्मी हड़ताल पर चले गये थे. साथ ही संघ की अन्य मांगों में 6 फरवरी 2019 को हुए समझौते के बिन्दुओं को लागू करने, कर्मियों के निलंबन को वापस लेने, न्यूनतम मजदूरी का भुगतान करने, जिले में बैठे सभी कर्मियों को काम देने, गाड़ी खराब रहने की स्थिति में कर्मियों को वेतन देने जैसी मांगें भी शामिल थी.