लाइव खगड़िया : पुलिस महकमे में एक बड़े तबादले की खबर आ रही है और जिले के कई थानाध्यक्षों को बदल दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक में पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने जिले के कई पुलिस पदाधिकारियों का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण कर दिया है. इस क्रम में बेलदौर, मुफस्सिल, मानसी, चित्रगुप्तनगर, चौथम, पसराहा, महेशखुंट के थानाध्यक्ष सहित 13 पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ओएसडी राजीव कुमार लाल को बेलदौर का थानाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि बेलदौर के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को मुफस्सिल की कमान सौंपी गई है. इसी तरह मानसी के थानाध्यक्ष उमाकांत को पुलिस कार्यालय के डीएसबी शाखा के प्रभारी के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है. जबकि बहादुरपुर पिकेट प्रभारी अमलेश कुमार को मानसी का थाना प्रभारी बनाया गया है. अबतक मानसी के अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान की जिम्मेदारी निभा रहे सुबोध पंडित को चित्रगुप्तनगर थाना का प्रभारी बनाया गया है. जबकि पुलिस केन्द्र के प्रभारी परिवहन निलेश कुमार को चौथम थाना की कमान सौंपी गई है. जबकि चौथम के थानाध्यक्ष संतोष कुमार को अलौली के अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान के रूप में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. दूसरी तरफ अबतक अलौली के अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान की जिम्मेदारी निभा रहे दीपक कुमार को बहादुरपुर पिकेट प्रभारी बनाया गया है. इसी तरह गोगरी थाना में अबतक पदस्थापित क.अ.नि. संजीव कुमार को पौड़ा ओपी अध्यक्ष के रूप में नई जिम्मेदारी मिली है. जबकि चित्रगुप्तनगर के थानाध्यक्ष प्रियरंजन को पसराहा थाना की कमान सौंपी गई है. अबतक पौड़ा ओपी अध्यक्ष की जिम्मेवारी निभा रहे नीरज कुमार ठाकुर को महेशखुंट का थानाध्यक्ष बनाया गया है और महेशखुंट के थानाध्यक्ष किरण कुमारी को पुलिस केन्द्र में योगदान देने का निर्देश दिया गया है.