Breaking News

सप्ताह भर के अंदर फिर मिला एक अज्ञात शव,इलाके में फैली सनसनी




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता एवं मड़ैया सहायक थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर दूसरी अज्ञात शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है. बुधवार को मड़ैया ओपी क्षेत्र अंतर्गत विठला गांव के पास बने पुलिया के नीचे से एक अज्ञात अधेड़ महिला का शव पाया गया है. शव को देखकर राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही मौके पर परबत्ता एवं मड़ैया की पुलिस पंहुची और मामले की छानबीन मे जुट गई है. शव को लेकर लोगों के बीच कई तरह की चर्चाएं है. समाचार संप्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. जबकि पुलिस आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर शव की पहचान के लिए प्रयास कर रही है.




दूसरी तरफ 19 जुलाई को भी दरियापुर भेलवा पंचायत अंतर्गत कज्जलवन दियारा  में एक अधेड़ पुरूष का शव मिला था. ग्रामीणों की सूचना पर परबत्ता पुलिस ने गंगा की उप धाराओं को पार कर उक्त स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर उसे सदर अस्पताल पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया था. लेकिन शव की शिनाख्त नही हो पायी थी.


Check Also

टॉप-10 कुख्यात अपराधी फंटूश यादव गिरफ्तार, एसटीएफ और डीआईयू के साथ चला संयुक्त ऑपरेशन

टॉप-10 कुख्यात अपराधी फंटूश यादव गिरफ्तार, एसटीएफ और डीआईयू के साथ चला संयुक्त ऑपरेशन

error: Content is protected !!