लाइव खगड़िया : सोशल साइट पर शुक्रवार की दोपहर अचानक से शहर के मील रोड में गोली चलने की खबर ट्रोल करने लगी. साथ ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. मामले को लेकर स्थानीय दुकानदारों से लेकर मील रोड निवासियों से घटना की पुष्टि किये जाने का सिलसिला शुरू हो गया. लेकिन वहां भी वास्तविकता से इतर असमंजसता की स्थिति थी. जिसके थोड़ी देर बाद ही सोशल साइट का ट्रेंड बदला और गोली नहीं बल्कि बम फटने से एक महिला के घायल होने की खबर दौड़ने लगी. फिर से जितनी मुंह उतनी बातों का दौर शुरू हो गया. लेकिन मामले में अभी ट्विस्ट शेष था. गोली चलने और बम फटने की खबरों के बाद किसी वाहन का टायर फटने की बातें सामने आने लगी और इस दौरान सड़क पर से ईट का टुकड़ा उड़ने से एक महिला के घायल होने की बातें कही जाने लगी.
लेकिन देर शाम नगर थाना प्रभारी के द्वारा सोशल साइट के माध्यम से जो बातें सामने आई वो इन सभी से अलग था. पुलिस की मानें तो महिला का कहना है कि वो अचेत होकर गिर गई. इस क्रम में उनके सिर में पत्थर से चोट लग गई. साथ ही नगर थाना प्रभारी ने कहा है कि स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि जिस समय महिला गिरी उस वक्त तेज आवाज भी हुई थी. लेकिन घटनास्थल पर कोई अवशेष नहीं मिला है. ऐसे में बम फटने आदि जैसी बातों में सच्चाई नहीं प्रतित हो रहा और टायर फटने की संभावनाओं को बल मिल रहा है. बावजूद इसके वास्तविकता का पता लगाने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जायेगा.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
