Breaking News

जाप ने रखा नियोजित शिक्षकों के दुखते रग पर हाथ,समर्थन का ऐलान




लाइव खगड़िया : नियोजन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जाप नेता सह पूर्व नगर सभापति मनोहर यादव ने सम्मान व्यक्त करते हुए कहा है कि मामले में बिहार सरकार की रवैया ठीक नहीं रहा है. साथ ही उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश के लाखों नियोजित शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है और एक ही काम के बदले शिक्षकों को दो तरह का वेतन देना उचित नहीं है.




वहीं उन्होंने कहा है कि जाप सुप्रीमों पप्पू यादव लगातार सड़क से लेकर सदन तक नियोजित शिक्षकों की लड़ाई लड़ने का काम किया है और सरकार के खिलाफ यह लड़ाई तबतक जारी रहेगा जब तक कि नीतीश कुमार को गद्दी से उतार नहीं दिया जाता है. जाप नेता ने कहा है कि यदि बिहार में जन अधिकार पार्टी की सरकार बनती है तो नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन दिया जाएगा. साथ ही आशा, ममता, सेविका, संविदा कर्मियों की मांगों को भी पूरा किया जाएगा.



Check Also

1957 शिक्षकों को मिला विशिष्ट शिक्षक का औपबंधिक नियुक्ति पत्र

1957 शिक्षकों को मिला विशिष्ट शिक्षक का औपबंधिक नियुक्ति पत्र

error: Content is protected !!