CBSE 12th रिजल्ट : साइंस में शिवम जिला टॉपर तो आशीष बने सेकेंड टॉपर
लाइव खगड़िया : सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के नतीजे गुरुवार को जारी कर दिया गया है और इसके साथ ही इस वर्ष परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं सहित उनके परिजनों में परीक्षा का रिजल्ट जानने की उत्सुकता बढ गई. मिल रही जानकारी के अनुसार जिले के परबत्ता प्रखंड के पाटलीपुत्रा सेंट्रल स्कूल के छात्र शिवम भारती परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर साइंस संकाय में जिला टॉपर रहें हैं. जिला टॉपर शिवम भारती ने हर विषय में अच्छा अंक प्राप्त किया है. उन्होंने गणित में 88 प्रतिशत, जीव विज्ञान में 92, अंग्रेजी में 96, भौतिक विज्ञान में 89, रसायन विज्ञान में 88 एवं संगीत में 97 प्रतिशत अंक हासिल किया है.
जबकि शहर के डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र कुमार आशीष 92.60 प्रतिशत अंक लाकर साइंस संकाय में जिले के सेकेंड टॉपर बने हैं. सदर प्रखंड क सन्हौली निवासी मनोज कुमार सिन्हा व रश्मि प्रिया के पुत्र सेकेंड टॉपर कुमार आशीष की स्पेश व भौतिक विज्ञान में गहरी रूचि है और वो अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनने की चाहत रखते हैं. जबकि गोगरी के पीएल शिक्षा निकेतन की छात्रा उपासना प्रियदर्शी 78 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉमर्स संकाय में जिला टॉपर बनीं हैं.