न्यूज चैनल पर टपाटप खबरें पढ़कर इस बेटी ने कर दिया पिता के सपने को साकार
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले की प्रतिभा देश-दुनिया के हर क्षेत्र में अपना जलवा बिखेर रहे है और यह गौरव की बात है कि इसमें जिले की बेटियां भी कदम से कदम मिलाते हुए आगे बढ़ रही हैं.बात यदि मीडिया जगत की करें तो नेहा मिश्रा के रूप में एक नया नाम काफी तेजी से उभर रहा है.नेहा मिश्रा बिहार -झाड़खंड के रिजनल न्यूज चैनल ‘अजेय भारत’ में एक एंकर और अस्सिटेंड प्रोड्यूसर की भूमिका निभा रही है.जिले के परबत्ता प्रखंड के पचखुट्टी नयागांव निवासी अनिल कुमार मिश्र व वंदना देवी की 24 वर्षीय पुत्री नेहा मिश्रा मीडिया जगत में एक तेज तर्रार चेहरे के तौर पर अपनी पहचान बना रही है और उनके द्वारा लिए गये साक्षात्कार में कई चर्चित हस्तियों के पसीनें छूट गए हैं.
‘आजतक’ के न्यूज एंकर श्वेता सिंह को अपना आदर्श मानने वाली नेहा मिश्रा महज 6 माह पूर्व ‘अजेय भारत’ रिजनल न्यूज चैनल से जुड़ी और सफलता के नित्य नया आयाम गढ़ने लगी.पटना एवं कोलकता से मीडिया इन साइंस में आनर्स की डिग्री हासिल करने वाली नेहा दो बहनों में से बड़ी हैं और उनके मीडिया के क्षेत्र में आने का कारण भी काफी रोचक रहा है. लाइव खगड़िया से एक खास बातचीत के दौरान वो बताती हैं कि उनके पिता का समाचार से काफी लगाव है तथा उनका एक सपना था कि उनकी बेटी भी टीवी न्यूज चैनल पर एक एंकर की भूमिका में दिखे और उन्होंने ऐसा कर अपने पिता के सपने को साकार कर दिया.
मीडिया जगत के एक छोटे से कार्यकाल के दौरान ही उन्हें भोजपुरी के कई चर्चित स्टार सहित बिहार के कई दिग्गज नेताओ का साक्षात्कार लेने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके को बखूबी भूना कर अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल रही है.साथ ही उनका खान-पान पर अधारित एक कार्यक्रम है ‘पेट पूजा विद नेहा मिश्रा’ भी काफी लोकप्रिय हो रहा है.इतना ही नहीं नेहा महिला मामलों में खबरों के संकलन को लेकर भी काफी संजीदगी दिखाती हैं.उनकी माने तो प्रत्येक दिन बुलेंटिग खत्म होने के बाद वे महिला आयोग के कार्यालय जाती हैं और महिलाओं से जुड़ी समस्याओं का संकलन कर उन्हें खबरों में स्थान देती है.
नेहा मिश्रा द्वारा लिये एक साक्षात्कार को भी देखें
नेहा मिश्रा के पिता पटना में ही प्राइवेट नौकरी में हैं.जबकि उनकी छोटी बहन श्वेता मिश्रा कोलकत्ता में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है.हलांकि उनका परिवार पटना में ही रहता है.लेकिन विभिन्न मौके व विशेष आयोजनों में वे अपने पैतृक गांव जिले के पचखुट्टी नयागांव आना भी नहीं भूलती हैं.दूसरी तरफ नेहा के इस मुकाम पर पहुंचने पर उनके परिजन इंदिरा नंद मिश्रा, अखिला नंद मिश्रा, विद्यानंद मिश्रा, शारदा नंद मिश्रा, समरजीत मिश्रा, रंजीत मिश्र, मारूति नंदन मिश्रा, अलका मिश्रा सहित जिलेवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.