आठ वर्षीय बालक की हत्या, मक्के के खेत में मिला शव
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर गांव के समीप मक्के की खेत में रविवार को एक बालक का शव मिलने से गांव सहित क्षेत्र में सनसनी फैल गई. आठ वर्षीय बालक की पहचान मोहनपुर गांव निवासी बौआ सिंह के पुत्र ओम कुमार के रूप में हुई है.बताया जाता है कि बालक सुबह से ही घर से गायब था.जिसके बाद परिजनों के द्वारा उसकी तलाश की जाने लगी.लेकिन शाम में उसका शव नाथ बाबा स्थान के समीप एक मक्के के खेत में देखा गया और इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दिया गया.
उधर शव मिलते ही मोहनपुर गांव में कोहराम मच गया और आक्रोश में शव को लेकर ग्रामीणों ने मोहनपुर के पास सड़क को जाम कर दिया.घटना की सूचना मिलते ही चौथम के थानाध्यक्ष गुंजन कुमार मौके पर पहुंचे और आक्रोशितों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया गया.साथ ही पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही थी.घटना की खबर मिलते ही मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है.जबकि मृतक के पिता परदेश में रहते है.बताया जाता है कि मृतक दो भाईयों में बड़ा था.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform