इंटर एक्जाम में बेटियों का जलवा, कॉमर्स में रहीं जिला टॉपर
लाइव खगड़िया (मनीष/मुकेश) : बिहार बोर्ड ने इंटर की परीक्षा समाप्ति के बाद 41वें दिन शनिवार को तीनों संकाय का रिजल्ट रिकार्ड समय में जारी कर दिया गया है.जिसमें प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉमर्स में आर्य समाज कन्या इंटर विद्यालय की छात्रा प्रज्ञा केडिया जिला टॉपर रहीं हैं.शहर के मील रोड निवासी प्रज्ञा केडिया ने 433 अंक प्राप्त किया है.जबकि उन्हीं की पड़ोसी रंजन कुमार की पुत्री तमन्ना कॉमर्स में सेकेंड जिला टॉपर बनी हैं.तमन्ना भी आर्य समाज स्कूल की ही छात्रा रही हैं और उन्हें 431 अंक मिला है.

दूसरी तरफ आर्टस में रामनाथ चौरसिया 415 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बने हैं.जबकि 413 अंकों के साथ खगड़िया की एक और बेटी शिवानी कुमारी आर्ट्स में सेकेंड जिला टॉपर रहीं हैं.शिवानी जिले के मानसी निवासी राजकुमार साह की पुत्री हैं.जिनका किराना का व्यवसाय है.शिवानी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा अपने गुरू मुरलीधर को देतीं हैं.

जबकि साइंस में एसएम इंटर विद्यालय के छात्र मनीत सिंह 452 अंक लाकर जिला टॉपर रहे हैं.जिले के बेला सिमरी निवासी प्रीतम कुमार के पुत्र मनीत गांव में ही रहकर पढ़ाई करता था.जबकि शारदा गिरधारी केशरी कॉलेज महेशखुंट के छात्र रामकुमार 449 अंक प्राप्त कर इस साल साइंस में सेकेंड जिला टॉपर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि इस साल तीनों संकायों में जिले से कुल 19 हजार 526 परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा में शामिल हुए थे.जिसमें से 6191 प्रथम श्रेणी व 7791 द्वितीय श्रेणी एवं 433 तृतीय श्रेणी सहित कुल 14 हजार 415 छात्र-छात्राएं सफल रहे हैं.जबकि 5103 परीक्षार्थी फेल घोषित किये गये हैं.बहरहाल इंटर की परीक्षा में जिले के टॉपरों को बधाईयां मिलने का सिलसिला जारी है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
