खगड़िया में एरिया डोमिनेशन अभियान जारी, मिल रही है पुलिस को सफलताएं
लाइव खगड़िया : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के निर्देश पर जिले में चलाये जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान में पुलिस को अबतक दर्जनों अवैध हथियार व कारतूस सहित हजारों लीटर शराब बरामदगी में सफलता मिल चुकी है और साथ ही पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है.इस क्रम में इस वर्ष 21 जनवरी से 30 मार्च के बीच जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 25 देसी पिस्तौल एवं 90 कारतूस व 2 खोखा बरामद किया गया है.उधर चुनाव के मद्देनजर 927 लाईसेंसी आर्म्स का सत्यापन किया गया और 580 आर्म्स जमा कराया गया.वहीं 25 लाईसेंसी आर्म्स को जब्त किया गया और आर्म्स के 19 लाईसेंस को रद्द कर दिया गया है.
बात यदि जिला पुलिस द्वारा की गई निरोधात्मक कार्रवाई की करें तो 244 के विरूद्ध प्रस्ताव समर्पित किया गया और 6 हजार 8 सौ 87 व्यक्तियों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई. जबकि 2 हजार 8 सौ 5 व्यक्तियों से बाउंड भराया जा चुका है.
उल्लेखनीय है लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में कुल 14 चेकपोस्ट बनाये गये हैं.जबकि जिले के चारों विधान सभा क्षेत्रों में 15 एस.एस.टी. एवं 13 एफ.एस.टी. की प्रतिनियुक्ति की गई है.इस क्रम में 6 माह से अधिक के 1 हजार 78 गैर-जमानती वारंटों का निष्पादन किया गया.साथ ही 6 माह से कम के 8 सौ 44 गैर-जमानती वारंटों को भी निपटाया गया.
चुनाव के मद्देनजर 89 कुख्यात अपराधकर्मियों के विरूद्ध सीसीए की धारा 3 के तहत एवं सीसीए की धारा 12(2) के अंतर्गत 1 कुख्यात के विरूद्ध पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई है.इस क्रम में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से करीब 7 हजार 4 सौ 81 लीटर शराब बरामद किया गया.जबकि वाहन चेकिंग के क्रम में विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 7 लाख 4 हजार 9 सौ रूपये की राशी जुर्माना के तौर पर वसूल किया गया है.दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि जिले के सभी थाना व ओपी क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन कराया जा रहा है और जिला पुलिस भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को संकल्पित है.