
पौरा : आग लगने से दर्जन भर से अधिक घर जलकर राख
लाइव खगड़िया : जिले के गोगरी अनुमंडल के पौरा ओपी क्षेत्र स्थिति सहरौन गांव के मुस्लिम टोला में शुक्रवार को लगी भीषण आग में बड़ी तबाही की खबर मिल रही है.मिल रही जानकारी के अनुसार आग की लपटों ने दर्जन भर से अधिक घरों को खाक कर दिया है.
साथ ही लाखों की संपत्ति के जलकर राख हो जाने का अनुमान लगाया जा रहा है.स्थानीय लोगों की मानें तो बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लगी जो देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया.
पीड़ितों में मो.इस्लामउद्दीन, मुर्शीद आलम, मो.इफ्तेखार,गुलशाद आलम, शाहजहां आलम, मो.कैसर आलम, मो.मुस्तकीम, मो.नेसाब, मो.नेहाल, मो.नौशाद,महरून निशां, अफताब आलम, मो.सन्नोउद्दीन, बसीर आलम, मो.निसार उद्दीन आदि का नाम बताया जा रहा है.घटना की सूचना मिलते ही पौरा ओपी की पुलिस भी मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद ग्रामीणों व पुलिस की सहयोग से आग पर काबू पा लिया है.लेकिन इसके पूर्व दर्जनों परिवार का आशियाना राख में तब्दील हो चुका था.