लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्रा) : जिले के गोगरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा के द्वारा सोमवार को परबत्ता थाना का औचक निरीक्षण किया गया.मौके पर एसडीपीओ ने लंबित कांडों ने निष्पादन में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया. साथ ही परबत्ता थाना प्रभारी दीपक कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों को महाशिवरात्रि के मौके पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया.वहीं फरारी वारंटी को जल्द गिरप्तार करने, क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए रात्रि में गश्ती व वाहन चेकिंग अभियान को लगातार चलाने जैसे कई आवश्यक निर्देश दिया गया.साथ ही थाना क्षेत्र में आमलोगों से सम्पर्क स्थापित करने एवं हर सूचना पर त्वरित पभियान चलाने की बातें कही गई. मौके पर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, रीडर कुंदन कुमार, नवपदस्थापित दारोगा नीरज कुमार, एसआई अमरेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform