देश को राष्ट्रवादी सोच व कर्तव्यनिष्ठ युवाओं की जरूरत : धर्मेन्द्र शास्त्री
लाइव खगड़िया : बजरंग दल के नगर संयोजक धर्मेंद्र शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रविवार को राम टोल कोठिया पंचायत के दर्जनों युवाओं ने बजरंग दल की सदस्यता ग्रहण किया.मौके पर मंच संचालन धर्मवीर सहनी ने किया.वहीं बजरंग दल के नवनियुक्त कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नगर संयोजक धर्मेंद्र शास्त्री ने कहा कि आज देश को एक राष्ट्रवादी सोच, कर्तव्यनिष्ठ युवाओं की जरूरत है.बजरंग दल ऐसे ही युवाओं को तैयार करता है क्योंकि सेवा सुरक्षा और संस्कार ही इसका मूल उद्देश्य है.साथ ही उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा हो या समाज में धर्मांतरण लव जिहाद जैसे कुकृत्य, बजरंग दल के कार्यकर्ता हमेशा सेवा तथा सुरक्षा के भाव के साथ खड़े नजर आते हैं.
इस अवसर पर नगर सह संयोजक अंजनी ने कार्यकर्ताओं को बजरंग दल की स्थापना व उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि सशक्त युवा से ही सुदृढ़ समाज का निर्माण संभव है.वहीं धर्मवीर सहनी को रामपुर कोठिया पंचायत संयोजक सर्वसम्मति से बनाया गया.बजरंग दल की सदस्यति ग्रहण करने वालों में विक्की सिंह, सुजीत, मदन ,अंशु, पांडव , आनंद, नेबल, पारस, राजीव ,रमेश ,ब्रजेश ,छत्तर भाई, धर्मेंद्र ,सुमित, नितीश ,अशोक, सोनू ,सुमन, रवि ,राहुल, करण, कृष्णा, विक्की कुमार आदि का नाम शामिल था.