Breaking News

विभिन्न मांगों को लेकर बिहार किसान मंच 1 मार्च को करेगा प्रदर्शन




लाइव खगड़िया : बिहार किसान मंच के जिला इकाई की एक बैठक शनिवार को राजेंद्र सरोवर स्थित सन्हौली पंचायत भवन के सभागार में आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता सूर्यनारायण शर्मा ने के द्वारा किया गया.मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष सह राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति के बिहार प्रभारी धीरेंद्र सिंह टुडु भी उपस्थित थे.वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री निधि किसान योजना का वेबसाइट ‘किसान पोर्टल’ बंद रहता है.जिसके कारण किसान ऑनलाइन आवेदन करने में सफल नहीं हो पा रहे हैं.वहीं किसानों से मालगुजारी रसीद या एलपीसी का मांगा जाना प्रावधान के विपरीत है.वेबसाइट पर अद्यतन रसीद या एलपीसी के मांग का प्रावधान नहीं है.बावजूद इसके इस आधार पर किसानों के आवेदन को रद्द किया जाना उचित नहीं है.




बैठक में गैरमजरूआ आम और खास जमीन पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना,डीजल अनुदान का लाभ किसानों को दिये जाने,कृषि उत्पादन बाजार समिति को चालू करने,न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गल्ले की खरीदारी आदि जैसी मांगों को लेकर आगामी 1 मार्च को बिहार किसान मंच के जिला इकाई के द्वारा समाहरणालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.मौके पर देवचंद्र सिंह, जितेंद्र यादव, रामदेव साह, विनोद जयसवाल, मोहम्मद सादुल्ला, अर्जुन शर्मा, वीरेंद्र यादव, रंजीत कुमार, चंदन कुमार, अशोक प्रसाद,  विवेकानंद पंडित, राजेश निराला, दयानंद साह, मानो प्रसाद सिंह, गंगासागर पंडित, सिकंदर यादव, रामबली साह, विष्णु देव साह, गजेंद्र प्रसाद यादव, नरेश वर्मा, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे.


Check Also

पत्रकार यूनियन के शिष्टमंडल ने मांगों को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन

पत्रकार यूनियन के शिष्टमंडल ने मांगों को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन

error: Content is protected !!