संस्थापक के जन्मदिन को भारत स्काउट एंड गाईड ने मनाया चिंतन दिवस के रूप में
लाइव खगड़िया : भारत स्काउट एंड गाईड के द्वारा जिले के अलौली प्रखंड के मध्य विद्यालय कामाथान मेें शुक्रवार को भारत स्काउट एंड गाईड के संस्थापक लॉर्ड वेडेन पॉवेल के जन्मदिवस को चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया.कार्यक्रम का नेतृत्व भारत स्काउट एंड गाईड के जिला संगठन आयुक्त इंद्रदेव कुमार ने किया.
वहीं उन्होंने उपस्थित भारत स्काउट एंड गाईड के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि लार्ड वेडेन पॉवेल का जन्म 22 फरवरी 1857 को लंदन मेें हुआ था.साथ ही उन्होंने लॉर्ड वेडेन पॉवेल के नियम, प्रतिज्ञा, लक्ष्य के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए उनकी जीवनी पर भी प्रकाश डाला.
इस अवसर पर स्वच्छता एवं मतदाता जागरूकता रैली भी निकली गई.मौके पर प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार, शिक्षक अजय कुमार राव, प्रमोद कुमार, स्काउट मास्टर अर्जुन कुमार, गाईड कैप्टन वंदना कुमारी आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये.