Breaking News

नागरिकों की सुविधा के लिए नगर परिषद इस वर्ष करेगा अतिरिक्त व्यय




लाइव खगड़िया : नगर परिषद् कार्यालय के सभागार में मंगलवार को नगर परिषद् सशक्त स्थायी समिति की एक बैठक आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता नगर सभापति सीता कुमारी ने किया.इस अवसर आतंरिक वसूली की समीक्षा क्रम में राजस्व वसूली पर असंतोष व्यक्त किया गया.वहीं टैक्स दरोगा द्वारा बताया गया अधिकतम राशि सरकारी विभागो में लंबित रहने के कारण शत-प्रतिशत वसूली नहीं हो पायी है.जिसके उपरांत उन्हें वैसे तमाम विभागों को फिर से नोटिस को निदेशित किया गया.




वहीं सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए उपस्कर क्रय करने की स्वीकृति दी गयी और स्थापना प्रारूप संशोधन पश्चात् अनुमोदित किया गया.साथ ही वितीय वर्ष 2019-20 के बजट का प्रारूप के तैयारी की समीक्षा की गई .इस क्रम में बताया गया कि वितीय वर्ष 2018-19 की तुलना में इस वर्ष आम नागरिकों की सुविधा का विशेष ध्यान में रखते हुए बजट में अतिरिक्त व्यय का प्रावधान किया जा रहा है और वहीं पिछले वर्ष की तुलना में अधिक व्यय के प्रस्ताव लाने की सहमति बनी.न

Milan 2

मौके पर उपसभापति सुनील कुमार पटेल,सशक्त स्थायी समिति के सदस्य चन्द्रशेखर कुमार, आफरीन बेगम, पूनम कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता, कनीय अभियंता रोशन कुमार, प्रधान सहायक जितेन्द्र कुमार, स्थापना के अमरनाथ झा, टैक्स दरोगा मनोज कुमार, स्वच्छता निरीक्षक राजीव रंजन, गगन कुमार सिन्हा, संजीव, विक्की आदि उपस्थित थे.


Check Also

IMG 20260127 WA0019

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

error: Content is protected !!