Breaking News

मृत्यु भोज बहिष्कार के संकल्प के साथ दिवंगत नेता का स्मृति समागम संपन्न




लाइव खगड़िया : मृत्यु भोज के बहिष्कार के संकल्प के साथ शुक्रवार को पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की श्रद्धांजलि समारोह ’स्मृति समागम’ शहर के. एन. क्लब के प्रांगण में आयोजित किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्ध समाजवादी नेता सुरेश प्रसाद यादव एवं मंच संचालन युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी ने किया.वहीं अतिथियों के द्वारा स्मृतिशेष राम बहादुर आजाद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया.मौके पर वक्ताओं ने स्व. आजाद का मृत्यु भोज नहीं करने के संकल्प पर उनके परिजनों एवं समाज के लोगों को बधाई दी.वहीं विधान पार्षद सोने लाल मेहता ने पूर्व विधायक आजाद को याद करते हुए कहा कि उनका चिंतन ही हमारे लिए संकल्प है और उनके रास्ते पर चलकर ही हम एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं.जबकि जे.पी. सेनानी अशोक सर्राफ ने उन्हें एक महान नेता की संज्ञा दी.वहीं समाजवादी नेता बालेश्वर आजाद ने अपने संस्मरणों को रखते हुए स्व. आजाद के संघर्षों पर प्रकाश डाला.

जबकि पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मनोहर यादव ने शहर के एक सड़क का नाम स्व. आजाद के नाम पर रखने तथा एक चौक पर उनकी प्रतिमा को स्थापित करने की घोषणा की.वहीं विपिन पराशर ने उन्हें याद करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा समाज को कुछ नया और बेहतर देने का कार्य किया.जिसमें मृत्यु भोज का विरोध भी शामिल है.जबकि मुखिया सुनील कुमार ने एक बेहतर समाज में उनके योगदान को रेखांकित किया.वहीं नगर परिषद के उपसभापति  सुनील कुमार पटेल ने अपने संबोधन में उन्हें एक बेहतर राजनीतिज्ञ की संज्ञा दी. इस अवसर पर चंदन कश्यप, श्रीकांत पोद्दार, सुशांत यादव आदि ने कहा कि आजाद ने शून्य से शिखर तक का सफर तय किया.वहीं प्रो. राजकुमार पोद्दार, शिवराज यादव, कौशल किशोर कौशल ने कहा कि रामबहादुर आजाद ने कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया.जबकि कपिलदेव यादव, कृष्णानंद यादव, अजय कुमार घोष, कृष्ण मणि यादव, ऋचा योगमयी ने कहा कि वर्तमान की राजनीति में आजाद एक चमकता सितारा थे.वहीं विकास यादव, उमेष ठाकुर, राकेश पासवान शास्त्री, ई.धमेन्द्र ने कहा कि स्व. आजाद ने कभी भी सच कहने से गुरेज नहीं किया.

मौके पर युवा कवि संत कुमार ने आजाद पर केन्द्रित कविता का पाठ किया.इस अवसर पर अभय कुमार वर्मा, आषुतोष कुमार पोद्दार, उपेन्द्र कुमार, प्रभाशंकर सिंह, चन्द्रशेखरम्, अनिल जायसवाल, किरण देव यादव, सिकन्दर आजाद वक्त, अशोक पोद्दार, कंचन पटेल, दीपक ठाकुर, सुभाष चन्द्र जोशी, पप्पु यादव, सुनीता देवी, धनश्याम प्रसाद, राजीव रंजन, नंदन यादव, मारिया फर्नाडिस आदि नै भी संबोधित किया गया.

मौके पर सांसद पप्पु यादव, साहित्यकार नृपेन्द्र गुप्ता आदि ने मोबाईल द्वारा सभा को संबोधित किया.वहीं युवा शक्ति के नागेन्द्र सिंह त्यागी ने आजाद जी के संकल्पों को पूरा करने में सहयोग की अपील की.मौके पर अंजय कुमार देव, संजय कुमार देव, अशो कुमार देव, सुदीप कुमार, रवि कुमार, घनष्याम प्रसाद आदि उपस्थित थे.वहीं राजमाता टीचर्स ट्रैनिंग कालेज एवं श्यामलाल चन्द्रशेखर नर्सिंग कालेज के छात्रों ने भी स्व. आजाद को श्रद्धांजलि अर्पित किया.




पुस्तक का हुआ लोकार्पण

दिवंगत नेता राम बहादुर आजाद के स्मृति में आयोजित समारोह में पूर्व विधायक पर केन्द्रित पुस्तक ‘आजाद’ का लोकार्पण भी किया गया.पुस्तक का लोकार्पण सुशांत यादव, अशोक देव, कपिलेदव यादव, मनोहर यादव, उमेश सिंह आदि ने संयुक्त रूप से किया.

मौके पर वक्ताओं ने पुस्तक को ऐतिहासिक दस्तावेज करार देते हुए उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाने में पुस्तक के योगदान पर बल दिया.उल्लेखनीय है कि पुस्तक में स्व. आजाद के जीवनवृत को प्रस्तुत किया गया है.



Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!