Breaking News

पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी का फूंका गया पुतला




लाइव खगड़िया : सीबीआई एवं भारतीय संविधान को अपमानित व कलंकित करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया.कार्यक्रम का नेतृत्व युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी ने किया.इस क्रम में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला लेकर कोशी कॉलेज गेट से जुलूस निकला गया.इस दौरान “भ्रष्ट नेता व पदाधिकारियों के खिलाफ भारत के नागरिकों एक हो…भारत के संविधान को तोड़ने वाले नेता होश में आओ…गर्व से कहो हम भारतीय हैं…अपने तिरंगे को झुकने नहीं देंगे” जैसे नारे गुंजते रहे.जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए राजेंद्र चौक पर पहुंची और वहीं पुतला दहन के उपरांत जुलूस एक सभा में तब्दील हो गया.जिसकी अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र सिंह त्यागी एवं संचालन शिक्षक मनीष कुमार सिंह ने किया.

Milan 2

वहीं त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले दिनों में जिस प्रकार से कोलकाता में पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से सीबीआई द्वारा पूछताछ को राजनीतिक रंग दिया गया और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा सीबीआई के पदाधिकारियों के साथ जैसा दुर्व्यवहार किया गया,यह किसी भी स्थिति में देश हित में नहीं हो सकता है.जिस प्रकार से सीएम ममता बनर्जी के द्वारा भारत के संविधान और यहां के मुख्य जांच एजेंसी सीबीआई के अस्तित्व पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया,यह देश की एकता और अखंडता के लिए शुभ संकेत नहीं है.




जबकि शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने कहा कि देश में जब भी किसी घटना की उच्च स्तरीय जांच की बात होती है तो एक विश्वसनीय संस्था सीबीआई पर भरोसा जताया जाता है.साथ ही ऐसा ही विश्वास उच्चतम न्यायालय से भी होता है.लेकिन उपरोक्त दोनों संस्थाओं पर किसी मुख्यमंत्री के द्वारा सवाल खड़ा करने जैसे मामले को सही नहीं कहा जा सकता है.मौके पर मुखिया कृष्णानंद यादव, रवि कुमार चौरसिया, सुनील कुमार चौरसिया, ज्योतिष कुमार, नीरज चौरसिया, विपिन राय, सुजीत कुमार, मुन्ना पासवान, मनोज पासवान, विक्की झा, नागेश्वर चौरसिया आदि उपस्थित थे.



Check Also

IMG 20260127 WA0019

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

error: Content is protected !!