द्वेष की भावना नहीं रखते,काम में है विश्वास : MLA पूनम देवी यादव
लाइव खगड़िया : जिले के सन्हौली पंचायत के वार्ड नंबर 15 में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत प्राक्कलित राशि 13 लाख 42 हजार 8 सौ की लागत से कबीर नगर पावर हाउस के निकट उमेश यादव के घर से अजीत सिंह के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास रविवार को खगड़िया के जदयू विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा किया गया.मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी अमित कुमार प्रिंस एवं मंच संचालन नीरज कुमार के द्वारा किया गया.
वहीं अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि वे किसी के प्रति द्वेष की भावना नहीं रखते और एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के तहत नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के विकासात्मक कार्यों में में लगे हुए है.साथ ही उन्होंने काम में विश्वास करने की बातें कहते हुए बताया कि इस मुहल्ले पर अबतक कोई दूसरे जनप्रतिनिधि के द्वारा ध्यान नहीं गया था.ऐसे में पूर्व विधायक रणवीर यादव के मार्गदर्शन में यहां सड़क निर्माण की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.इस सड़क के निर्माण के बाद आमजनों को आवागमन की सुविधा होगी.
मौके पर विधायक ने अपनी उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि मेरे अनुशंसा पर सन्हौली पंचायत में एक करोड़ से अधिक की राशि से पक्की सड़क निर्माण कार्य योजना संचालित हो रहा है और आने वाले एक-दो वर्षों में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की सभी सड़कें पक्की हो जाएगी.
वहीं दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि पूर्व विधायक रणवीर यादव के मार्गदर्शन में विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा क्षेत्र में सड़क,पुल-पुलिया,शिक्षा,स्वास्थ्य,भवन,बिजली आदि जैसे क्षेत्र में लगातार काम हो रहा है.जो की सराहनीय है.
मौके पर उमेश यादव, युवा जदयू के मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन कुमार यादव, राकेश सिंह, राजेश राय, उदय यादव, नीरज यादव, के.पी.समदर्शी, प्रो.इन्द्रदेव चौरसिया, डी.के.मेहता, नीरज यादव, आशीष यादव, निर्धन यादव, हलधर झा, रामानन्द पासवान, मनोज यादव, सत्यनारायण साह, निर्मला देवी, प्रिंस ममता देवी, मधु देवी, जगदीश चौधरी, शैलेन्द्र यादव, अवधेश कुमार आदि उपस्थित थे.