Breaking News
IMG 20190116 WA0013

नगर सभापति ने किया नगर परिषद क्षेत्र के दूसरे सामुदायिक भवन का उद्घाटन




लाइव खगड़िया : नगर परिषद क्षेत्र के दान नगर वार्ड नंबर 05 में मुद्रांक शुल्क की राशि से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का उद्धाटन बुधवार को नगर सभापति सीता कुमारी के द्वारा किया गया.

1 Copy

मौके पर नगर सभापति सीता कुमारी ने कहा कि यह सामुदायिक भवन वार्ड नंबर 03 एवं 05 के बीच बनाया गया है.जो कि एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है और यहां अधिकतर गरीब लोगों का निवास है.लेकिन यहां एक भी सार्वजनिक भवन नहीं था.

Milan 2

साथ ही उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में दो सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया है.जिसमें पांच लाख रुपए की लागत से चांदनी चौक पर एक सामुदायिक भवन का उद्धाटन दो माह पूर्व किया गया था.जबकि आज तेरह लाख चौवन हजार सात सौ पैंसठ रुपए की लागत से बनाए गए सामुदायिक भवन का उद्धाटन किया गया है.यह सामुदायिक भवन सारी सुविधाओं से पूर्ण है और इसके निर्माण से आमलोगों को काफी सुविधा होगी.

IMG 20190116 WA0014

वहीं उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 23 में भी सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य चल रहा है वह भी जल्द पूर्ण कर लिया जायेगा और नगर परिषद क्षेत्र के उन सभी वार्ड में सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जायेगा जहां जगह उपलब्ध होगा.

PhotoText 14

मौके पर नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल,सशक्त स्थायी समिति के सदस्य पूनम देवी,चंद्रशेखर कुमार,नगर पार्षद विजय यादव,रणवीर कुमार,जितेंद कुमार,पूर्व नगर उपसभापति विनय कुमार पटेल,पूर्व पार्षद पप्पू यादव,मो.रुस्तम अली,सुनीता देवी,सावित्री देवी,तदर्थ समिति के अध्यक्ष बिनोद कुमार उर्फ गुग्गु यादव,रामानंद यादव,भुटो यादव,शम्भू यादव,शंकर यादव,साधु यादव,रंजीत यादव,दिनेश रजक,अमरेश कुमार पटेल,मनोज यादव,सोनू कुमार, नगर प्रबन्धक राजीव कुमार झा, सहायक अमरनाथ झा,गगन सिन्हा,संजीव कुमार,विक्की कुमार,जाप नेता अनिरुद्ध जलान,आमिर खान आदि उपस्थित थे.

Check Also

IMG 20260127 WA0019

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

error: Content is protected !!