Breaking News
IMG 20190109 WA0007

ठूठी मोहनपुर में RTPS काउंटर का DM ने किया उद्घाटन




लाइव खगड़िया : जिले के चौथम प्रखंड के ठूठी मोहनपुर पंचायत सरकार भवन में बुधवार को जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार के द्वारा आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन किया गया.मौके पर डीएम ने आवेदकों के बीच प्रमाण पत्र बांटकर आरटीपीएस काउंटर से सेवा की शुरुआत किया.1 CopyPhotoText 14वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नवादा घाट में 75 करोड़ की लागत से पुल बनने के बाद दियारा क्षेत्र के पंचायत भी विकास की मुख्य धारा से जुड़ जाएगा और दियारा क्षेत्र का भी समुचित विकास हो पाएगा.साथ ही उन्होंने कोई भी परेशानी होने पर सीधे संपर्क करने की बातें कही.IMG 20190109 WA0006



जबकि डीडीसी राम निरंजन सिंह ने पंचायत सचिव को पंचायत सरकार भवन में रहने का निर्देश दिया.वहीं गोगरी एसडीओ सुभाष चंद्र मंडल ने कहा कि लोंगो की परेशानी दूर करने के लिए सरकार अब पंचायतों में जा रही है.मौके पर स्थानीय जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य मिथलेश यादव ने कहा कि फरकिया का विकास करना मेरा पहला लक्ष्य है और फरकिया के चार पंचायतों में विकास के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.Milan 2Niranjanइस अवसर पर गोगरी डीसीएलआर मो. मुश्तकीम,बीडीओ राजकुमार पंडित,पीओ कुमार संतोष,जेई अफजर इकबाल,पीटीए मनोरंजन कुमार,मुखिया पार्वती देवी,पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार सिंह, सरपंच मीणा देवी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.कार्यक्रम का संचालन स्थानीय जय जयराम यादव के द्वारा किया गया.

Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!