Breaking News
IMG 20180205 WA0000

युवा शक्ति के मानसी प्रखंड कमिटि का हुआ विस्तार

खगड़िया : युवा शक्ति के मानसी प्रखंड कार्यालय में रविवार को संगठन का प्रखंड स्तरीय एक बैठक का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता युवा शक्ति के मानसी प्रखंड के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार एवं संचालन प्रखंड महासचिव दयानंद यादव के द्वारा किया गया.मौके पर खुटिया पंचायत कमिटि एवं छात्र युवा शक्ति की प्रखंड स्तरीय कमिटि का विस्तार किया गया.वहीं संजीत कुमार चौधरी को पंचायत अध्यक्ष,प्रमोद शर्मा व विपिन कुमार को पंचायत उपाध्यक्ष, सुभाष कुमार सिंह व अजीत कुमार पासवान को पंचायत महासचिव,गुड्डू कुमार व गुड्डू कुमार पासवान को पंचायत सचिव तथा राजकुमार,राकेश रौशन व पिंटू कुमार को सक्रिय सदस्य मनोनीत किया गया.साथ ही इस अवसर पर छात्र युवा शक्ति के प्रखंड अध्यक्ष के रूप में अमृत राज, प्रखंड उपाध्यक्ष के तौर प्रेम कुमार सुमन और प्रखंड सचिव के रूप में चिरंजीव कुमार को मनोनीत किया गया.वहीं नवमनोनीत पदाधिकारियों ने संगठन के संरक्षक सांसद पप्पू यादव में अपना विश्वास व्यक्त करते हुए संगठन की मजबूती व जन सरोकार के मुद्दे पर लोकतांत्रिक ढंग से संघर्ष करने का संकल्प लिया.मौके पर संगठन के उपस्थित पदाधिकारियों ने नवमनोनित पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए नई जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निर्वहन करने की मंगलकामना व्यक्त किया.वहीं अपने संबोधन में युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने कहा कि सरकार युवाओं के साथ छल करने का काम कर रही है औय युवाओं को बेरोजगार करने की साजिश रची जा रही है.वहीं केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सलाना करोड़ों युवाओं को रोजगार देने का सपना दिखाकर ठगने का काम किया गया है. बिहार के नौजवान पढ़-लिख कर भी अनपढ़ जैसा मजदूरी करने को विवश हो रहे है.मौके पर छात्र युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष रोशन कुमार एवं जाप छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष सुमित कुमार ने अपने-अपने संबोधन में कहा कि छात्रों के साथ सरकार सौतेलापन व्यवहार कर रही है.जिला के अधिकांश सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की घोर कमी है तथा दर्जनों माध्यमिक विद्यालयों में तो एक भी शिक्षक हैं ही नहीं. जिसके कारण छात्रों का भविष्य अधर में लटक रहा है.बैठक में जिला सचिव पप्पू यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष वकील वर्मा, प्रिंस कुमार,सुशांत कुमार, संतोष कुमार, सुजीत कुमार,चंदन पासवान,गोविंद पासवान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Check Also

IMG 20260122 172948

एसटीएफ और मानसी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ के बाद हथियार के साथ एक गिरफ्तार

एसटीएफ और मानसी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ के बाद हथियार के साथ एक गिरफ्तार

error: Content is protected !!