Breaking News

यूपी घटना की आइसा ने किया निंदा,मृतक छात्रा को दी गई श्रद्धांजलि




लाइव खगड़िया : आइसा के द्वारा परमानन्दपुर क्लब में बुधवार को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.वहीं यूपी के 10वीं की छात्रा को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई.साथ ही छात्राओं ने ‘छात्रा को न्याय दो’,’मुझे सुरक्षा चाहिए मोदी अंकल’,’हम आपकी बेटी हैं’ आदि जैसे मार्मिक श्लोगन के साथ सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शित किया गया.

श्रद्धांजलि सभा का नेतृत्व आइसा के जिला संयोजक दीपक कुमार दीपक ने किया.वहीं उन्होंने आगरा में मानव समाज को कलंकित कर देने वाले घटना की निंदा करते हुए कहा कि छात्रा को अपराधियों ने जिंदा जला डाला.

 


लेकिन अपराधी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है और यूपी सरकार खामोश बैठी हुई है.साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं.

मौके पर आइसा के जिला संयोजक सहित काजल कुमारी,मौसम कुमारी,अमृता कुमारी,कोमल कुमारी,ममता कुमारी,मधुरानी कुमारी,सन्नी कुमार,रवि कुमार,अमन कुमार,बलवीर कुमार,सुंदरम कुमार विवेक आदि मौजूद थे.



Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!