Breaking News

लोजपा उम्मीदवार ! चर्चाओं में तो टूट रही दलीय दीवार




लाइव खगड़िया : एनडीए में खगड़िया संसदीय सीट लोजपा कोटे में जाने की तेज चर्चाओं के बीच जिले के चौक-चौराहे व चाय-पान की दुकानों पर संभावित उम्मीदवार के नामों की चर्चा भी तेज हो गई है.

1544720833434लोजपा का उम्मीदवारी के मामले में पूराने रिकार्ड को देखते हुए बात महज लोजपा कार्यकर्ताओं की ही नहीं हो रही है बल्कि अन्य दलों के उन तमाम नेताओं की चर्चाएं हैं जो टिकट की रेस में शामिल थे.उपेन्द्र कुशवाहा का एनडीए छोड़ने से गठबंधन के घटक दलों के कुशवाहा नेता चर्चाओं में भी बल्ले-बल्ले हैं.इस कड़ी में भाजपा के सम्राट चौधरी सहित भाजपा ही के रेणू कुशवाहा व जदयू के सुहेली मेहता के नामों की चर्चा है.जबकि युवा राजद के चंदन यादव के नाम की चर्चाएं भी हिचकोले खाते दिखाई दे रहे हैं.

बातें तो यहां तक हो रही है कि राजद के प्रबल दावेदार कृष्णा कुमारी यादव का यदि महागठबंधन से किसी भी स्थिति में टिकट कटा तो वो लोजपा की टिकट पर भी चुनावी समर में कूद सकती है.लेकिन यह भी माना जा है कि राजद से उम्मीदवारी के मामले में राजद नेत्री सह पार्टी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कम्पर्टेबल जोन में चल रही हैं.बताया जाता है कि वर्तमान सांसद चौधरी महबूब अली कैंसर की महागठबंधन से टिकट की चाहत पूरी होती नहीं दिख रही.इक्का-दूक्का वर्तमान लोजपा सांसद की भी चर्चा करते हुए दिखते हैं.

PhotoText 4इन तमाम चर्चाओं के बीच मल्लाह जाति के जिले के एक चिकित्सक के नाम की भी चर्चाएं हैं.जो नवगछिया में पदस्थापित बताये जा रहे हैं.बहरहाल ये सब महज चर्चाएं हैं.लेकिन इतना तो कहा ही जा सकता है कि लोजपा से उम्मीदवारी के मामलों की चर्चाओं में भी दल का बंधन टूटता हुआ नजर आ रहा है.

Check Also

IMG 20260127 WA0019

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

error: Content is protected !!