Breaking News

बायपास सड़क मामले में तेज हुई तकरार,आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी…




लाइव खगड़िया : शहर के बायपास सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है.इस क्रम में खगड़िया विधायक पूनम देवी यादव ने बुधवार को इस सड़क के शिलान्यास पर कई सवाल खड़ा करते हुए नगर सभापति पर गंभीर आरोप लगाये थे.

 

दूसरी तरफ गुरुवार को नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल, सशक्त स्थायी समिति सदस्य चन्द्रशेखर कुमार,नगर पार्षद रणवीर कुमार ने नगर परिषद कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर विधायक के आरोपों पर पटलवार किया ह़ै.वहीं नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल ने कहा कि बायपास सड़क के निर्माण से आमजनों के साथ-साथ व्यवसायी वर्ग को सुविधा मिलेगी.लेकिन विधायक विकास के कार्यों में बाधक बनकर सामने आ रहीं हैं.



जबकि सशक्त स्थायी समिति सदस्य चन्द्रशेखर कुमार ने कहा कि विधायक के द्वारा शिलापट में उनका नाम नहीं होने जैसी बातों को मीडिया में उठाया जाना उनकी ओछी सोच को दर्शाता है.साथ ही उन्होंने शहर के 15 साल पूर्व की स्थिति से आज की स्थिति की तुलना करने की नसीहत देते हुए पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव एवं वर्तमान नगर सभापति सीता कुमारी के कार्यकाल में नगर को विकास की राह पर अग्रसर बताया.

वहीं नगर पार्षद रणवीर कुमार ने कहा कि विधायक के द्वारा बायपास सड़क के निर्माण के काम को अवरूद्ध करने की कोशिश की जा रही है.जिससे ऐसा प्रतीत होने लगा है कि वे विकास विरोधी हैं.साथ ही उन्होंने सदर प्रखंड के मथार गांव के सड़क का मामला उठाते हुए कहा कि वहां के लोग सड़क के लिए तरस रहे हैं.वह गांव शहर से 10 किलोमीटर से भी कम की दूरी पर है.लेकिन सड़क के अभाव में मथार गांव शहर से कोसों दूर बन गया है.बावजूद इसके मथार में सड़क निर्माण नहीं हो पाया.साथ ही उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ अब विधायक के द्वारा बायपास सड़क निर्माण कार्य में भी अवरोध पैदा करने की कोशिश किया जा रहा है.बहरहाल जनप्रतिनिधियों के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच बायपास सड़क निर्माण का हस्र क्या होता है,यह देखना दीगर होगा.



Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!