जदयू के राष्ट्रीय महासचिव ने विधायक को किया सम्मानित,बधाईयों का लगा तांता
लाइव खगड़िया : जनता दल(यू.) के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्य सभा सांसद आरसीपी सिंह के आवास पर रविवार को आयोजित एक सम्मान समारोह में संगठन तथा क्षेत्रीय विकास में बेहतर परिणाम हासिल करने वाले महिला जनप्रतिनिधियों को शाॅल आदि भेंट कर सम्मानित किया गया.
इस क्रम में महिला सशक्तिकरण,क्षेत्रीय विकास व संगठन के लिए बेहतर कार्य करने वाली खगड़िया विधायक सह महिला बाल विकास समिति के पूर्व सभापति पूनम देवी यादव को भी सम्मानीत किया गया.
इधर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव से सम्मान पाने के बाद विधायक पूनम देवी यादव ने खुशी जाहिर करते हुए बताया है कि वो खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं.
जबकि सदर विधायक पूनम देवी यादव को सम्मान मिलने पर दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पासवान शास्त्री ,युवा जदयू के मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन कुमार यादव,रविन्द्र यादव,विक्रम पटेल,समीर सिंह,नन्द सिंह पहलवान,जिला पार्षद योगेन्द्र सिंह,राकेश सिंह,राजेश राय,मनीष सिंह ,प्रभूनारायण यादव,मो. वासित अली,मो.अंजर सुलेमान,चुन्ना चौधरी,श्रवण ठाकुर,तिलों सदा,बिलो मंडल,शैलेन्द्र यादव,मो.ईशराफिल,अमित कुमार प्रिंस,निर्धन यादव,महेश्वर सहनी,पूर्व मुखिया रामबालक सिंह,केदार चौरसिया,मुन्ना चौरसिया,निर्दोष चौरसिया, तरूण सिंह,आजाद पासवान,चानो पासवान, योगेन्द्र यादव,राजेश यादव,सत्यनारायण यादव,राजाराम यादव,मोहन यादव,मनीष यादव,अशोक वर्मा,मदन वर्मा,अजित कुमार सिंह,राजनीतिक सिंह,रामप्रवेश यादव, फूलों यादव,संजय राम,गुंजन सदा,साधू यादव,शम्भु यादव, अशोक यादव,मनोज चौरसिया,विनोद सिंह आदि ने उन्हें बधाई दी है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform


