Breaking News

शाम ढ़लते ही अपराधियों का तांडव,राहगीरों को लूटा व मारपीट भी




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के रामपुर-कटघरा मुख्यमार्ग पर सोमवार को शाम ढ़लते ही बदमाशों ने तांडव मचा दिया.इस क्रम में हथियारबंद अपराधियों ने पचहत्तर दियारा पुल के पास सड़क से गुजर रहे लोगों के साथ ना सिर्फ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया बल्कि राहगीरों द्वारा विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की गई.

IMG 20181210 WA0022

प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधियों ने उस मार्ग से गुजर रहे गोगरी निवासी अनमोल कुमार, सौरभ पटेल एवं मदन पटेल को रोककर उनसे नगदी सहित मोबाइल आदि लूट लिया और साथ ही विरोध करने पर बदमाशों ने उनके सिर पर लाठी व हथियार से वार कर जख्मी कर दिया.



घटना के बाद चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो अपराधी वहां से भाग निकले.पीड़ितों के द्वारा घटना की जानकारी गोगरी पुलिस को दिये जाने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची.

IMG 20181211 WA0001

बहरहाल गोगरी थाना प्रभारी दीपक कुमार यादव ने बताया है कि पीड़ितों के आवेदन पर मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.घटना करीब 9 बजे रात की बताई जा रही है.घायलों का इलाज गोगरी के रेफरल अस्पताल में चल रहा है.



Check Also

IMG 20260127 181856

गोगरी पुलिस को बड़ी सफलता, हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

गोगरी पुलिस को बड़ी सफलता, हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

error: Content is protected !!