Breaking News

पुण्यतिथि पर बाबा साहब को ABVP कार्यकर्ताओं ने किया नमन




लाइव खगड़िया : अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को स्थानीय मंगलम विवाह भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया.जिसकी अध्यक्षता परिषद के नगर मंत्री राजू राज ने किया.मौके पर बाबा साहब के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया.



वहीं अपने संबोधन में परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष दुबे ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने सामाजिक समरसता लाने में अहम भूमिका निभाई थी और आज उनके द्वारा निर्मित संविधान के बल पर ही समाज एक जुट हो पाया है.मौके पर पूर्व प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी, नगर सह मंत्री प्रशांत कुमार, नगर कार्यसमिति नीतिश कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी अभिजीत कुमार, भाजपा के रविश चन्द्र बंटा, अश्वनी कुमार, रवि राज, जितेंद्र यादव, शत्रुघ्न, रिपु सहित परिषद व भाजपा के दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित थे.



Check Also

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 20 लाख के मोबाइल चोरी मामले में दो संदिग्धों की गिरफ्तारी

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 20 लाख के मोबाइल चोरी मामले में दो संदिग्धों की गिरफ्तारी

error: Content is protected !!