Breaking News

9 दिनों तक बहेगी समसपुर में भक्ति की वयार,कलश शोभा यात्रा होगा भव्य

खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : आगामी नौ से ग्यारह  फरवरी तक जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत समसपुर पंचायत के समसपुर गांव स्थित जवाहर उच्च विद्यालय के प्रागंण में श्री शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया के तत्वावधान में नौ दिवसीय श्री श्री 108 विष्णु महायज्ञ सह श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है.श्री शिव शक्ति योगपीठ के जिला शाखा मीडिया प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि तीन फरवरी को निकलने वाले भव्य कलश शोभा यात्रा में गजराज,ऊंट व दर्जनों घोड़ा सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल होगें.जिसकी तैयारियां अंतिम दौर में है.वहीं उन्होंने बताया कि परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में आयोजित इस महायज्ञ को ऐतिहासिक बनाने के लिए इलाके के लोग दिल से लगे हुए हैं और अभी से ही यहां भक्ति का माहौल बन गया है.दूसरी तरफ समस्तीपुर जिले के खानपुर गांव के विन्देश्वर महतो ,देवेंद्र महतो ,विजय आदि के दस कारीगरों की टीम मंडप निर्माण ,धर्म मंच एवं श्रोताओं के भव्य पंडाल निर्माण कार्य को अंतिम रूप देने के लिए दिन-रात लगे हुए हैं.वहीं मुख्य यजमान सुधीर चौधरी ,अमरविन्दुचौधरी ,राजो सिंह ,मुकुल,अशोक सिंह,वीरेंद्र सिंह,आलेक यज्ञ की तैयारियों पर नजर बनाये हुए हैं.उल्लेखनीय है कि तीन फरवरी को संध्या चार बजे मंच का विधिवत् उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा.मौके पर अयोध्या के स्वामी श्री अनन्ताचार्य जी महाराज,मध्य प्रदेश के स्वामी धरणीधराचार्य जी महाराज,उत्तर प्रदेश के स्वामी राघवानंद शरण जी महाराज सहित मुख्य अतिथि के रूप में भूपेन्द्र नारायण विश्वविद्यालय मधेपुरा के कुलपति प्रो. डॅा. अवध किशोर राय एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधान पार्षद डा. संजीव कुमार,प्रो. ज्योतिन्द्र चौधरी,प्रो.लक्ष्मीनायारण झा, प्रो. महावीर साह, शिवशरण चौधरी,बैलदौर के विधायक पन्नालाल लाल सिंह पटेल, परबत्ता के विधायक रामानंद प्रसाद सिंह, अलौली के विधायक चंदन कुमार, विधान पार्षद सोने लाल मेहता, रजनीश कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे.नौ दिनों तक चलने वाली इस महायज्ञ में भक्ति की गंगा बहेगी.जिसमें चार फरवरी को कथा व्यास के कोकिल कंठ से वारह अवतार, पांच को ध्रुव चरित्र, छह को नरसिंह अवतार, सात को श्री कृष्ण अवतार, आठ को माखन चोरी, नौ को रुक्मिणीग विवाह, एवं दस फरवरी को सुदामा चरित्र व राधा-कृष्ण मनोहारी छवि कथा का रस पान श्रोतागण करेंगे.वहीं संगीतमय कथा के साथ-साथ लीला दर्शन की झांकी का भी चित्रण किया जाएगा.साथ ही प्रत्येक दिन दोपहर में नामचीन संगीत कलाकारों के द्वारा भक्ति भजन में श्रोता गोता लगायेंगे.वहीं महायज्ञ में प्रत्येक दिन सुबह की बेला में लगातार पांच घंटे तक विद्वान पंडितों के द्वारा विशेष देवी पूजन, हवन किया जाएगा.

Check Also

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

error: Content is protected !!