लाइव खगड़िया : मानसी-सहरसा रेलखंड के परित्यक्त छोटी लाइन के पुल संख्या 47 पर से एक व्यक्ति के गिर जाने से उनकी मौत हो जाने की खबर है.बताया जाता है कि जिले के चौथम प्रखंड के धनछड़ निवासी अशर्फी सिंह बाइक से शनिवार को उस परित्यक्त पुल को पार कर रहे थे.इसी दौरान उनके बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वे पुल के नीचे पड़े बड़े-बड़े पत्थर पर जा गिरे.जिससे उनकी मौत हो गई.
घटना मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत का है.इसके पूर्व भी इस पुल पर ऐसी घटना घटित होने की बातें कही जा रही है.उल्लेखनीय है कि सड़क मार्ग के अभाव में इस क्षेत्र के लोगों ने इसी पुल को आवागमन का वैकल्पिक मार्ग बना लिया है और रोज जान हथेली पर रखकर इस जर्जर पुल को पार करना जैसे उनकी नियति बन चुकी है.इसी दौरान वक्त-बेवक्त ऐसी छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं सामने आती रही है.बहरहाल घटना के बाद मृतक के गांव में कोहराम मचा हुआ है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform