मांगों को ले ट्रक ओनर एसोसिएशन का शिष्टमंडल मिला DTO से
लाइव खगड़िया : संगठन की मांगों को लेकर ट्रक ओनर एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव के नेतृत्व में पांच सदस्यीय शिष्टमंडल शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी से मुलाकात किया.जिसके उपरांत जिलाध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि शिष्टमंडल को डीटीओ ने आश्वासन दिया है कि दिनांक 26 नवंबर से ओभरलोडिंग रोकने के लिए वाहन जांच अधिकारी के द्वारा मुहिम चलाया जायेगा.जिसमें माइनिंग अधिकारी भी शामिल रहेंगे.वहीं उन्होंने बताया कि डीटीओ ने मौके पर अधीनस्थों को वाहन संबंधित सभी कागजात वाहन मालिकों को ससमय मुहैया कराने का निर्देश देते हुए कहा है कि जिले में वाहन हर हाल मे अंडरलोड चलेगा.
शिष्टमंडल मे अमरीष यादव,रजनीश कुमार,रमन कुमार एवं सुमित कुमार उपस्थित थे.उल्लेखनीय है कि ट्रक ओनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने घोषणा की थी कि यदि 25 नवंबर को महेशखुंट में आयोजित होने वाली बैठक तक जिला प्रशासन संगठन की मांगों पर पहल नहीं करती है तो उसके बाद संघ के द्वारा आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.