लाइव खगड़िया : स्थानीय टाउन हॉल में शनिवार को आयोजित जिला जदयू का जिला अल्पसंख्यक सम्मेलन का उद्घाटन पूर्व विधान पार्षद गुलाम गौस,विधायक आर.एन. सिंह व पूनम देवी यादव, विधान परिषद सोनेलाल मेहता, जदयू जिलाध्यक्ष सुनील कुमार आदि के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष सुनील कुमार एवं संचालन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रुस्तम अली ने किया.
मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित गुलाम गौस ने अपने संबोधन में कहा कि एक तरफ अन्य राजनीतिक दल अल्पसंख्यकों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती रही है.जबकि नीतीश कुमार के कार्यकाल में अल्पसंख्यक का वास्तविक तौर पर विकास हो रहा है.सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के विकास के मद्देनजर कई योजनाएं चलाया जा रहा है.
वहीं विधायक पूनम देवी यादव ने कहा कि प्रदेश की सरकार अल्पसंख्यक के हित में कार्य कर रही है.जबकि परबत्ता के विधायक आर.एन.सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार में जितना अल्पसंख्यकों का विकास हुआ है उतना किसी अन्य सरकार के कार्यकाल के दौरान नहीं हुआ.वहीं विधान परिषद सोनेलाल मेहता ने कहा कि नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद प्रदेश के कब्रिस्तान की घेराबंदी कराया गया.
कार्यक्रम में शिरकत कर रहे अतिथियों को इस अवसर पर बुके देकर सम्मानित भी किया गया.मौके पर सम्मेलन के संयोजक सह जदयू उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मोहम्मद शाहबुद्दीन,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष फिर्दोष अलम,मोहम्मद शिवली रब्बानी.जियाउल हक,अशरफ अंसारी,परवेज खान,अफजाल अंसारी,साधना देवी,नीलम वर्मा,शंभू झा,शकील अहमद,लोहा सिंह,विजय कुमार खड़क,ध्रुव कुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

