तीसरी पुण्यतिथि पर याद किये गये गांधीवादी गुरूशरण छाबड़ा
लाइव खगड़िया : नशा मुक्त भारत के मानसी प्रखंड के एकनिया स्थित प्रधान कार्यालय में संगठन के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत की अध्यक्षता में रविवार को राजस्थान के गांधी कहे जाने वाले पूर्व विधायक गुरुशरण छाबड़ा की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई.
मौके पर प्रेम कुमार यशवंत ने अपने संबोधन मे कहा कि गुरुशरण छाबड़ा वर्षों तक राजस्थान मे पूर्ण शराबबंदी कानून लागू करने की मांग धरना व उपवास के माध्यम करते रहे थे.इस दौरान सरकारें बदली.लेकिन कांग्रेस की गहलोत सरकार हो या फिर भाजपा की वसुन्धरा राजे सिंधया की सरकार,किसी ने भी उनकी मांगों पर सार्थक पहल नहीं किया.
ऐसे में गांधीवादी गुरुशरण छाबड़ा ने अंत में 2 अक्टूबर 2015 को प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू करने की मांग को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया.महिनों तक जारी आमरण अनशन के दौरान ही उनकी स्थिति काफी खराब हो गई और वे 3 नवंबर 2015 को शहीद हो गए.वहीं उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने वालों में नशा मुक्त भारत के जिला संजोजक बीरू कुमार,संस्थापक सदस्य अनिता देवी,रेणु देवी,नशा मुक्त भारत के बाल कार्यकर्ता केशव कुमार यशवंत,माधव कुमार यशवंत,विद्यानन्द विद्यार्थी,शंकर साह,सोनू कुमार दास,खुशबू कुमारी,कोमल कुमारी आदि का नाम शामिल था.