CPI की पटना रैली में दिखेगा विपक्ष की एकता : प्रभाकर
लाइव खगड़िया : सीपीआई द्वारा 25 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले ‘भाजपा हटाओ,देश बचाओ रैली’ के संदर्भ में सीपीआई के जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दिया है कि पार्टी कार्यकर्ता के द्वारा रैली की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.इससे पूर्व जिले में रैली की तैयारी को लेकर जीप जत्था एवं जन जागरण अभियान चलाया गया था और साथ ही नुक्कड़ सभाएं भी की गई थी.इसी क्रम में जिले के विभिन्न जगहों पर जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सह सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने भी जनसंवाद कार्यक्रम किया था.वहीं उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश है. यह रैली केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों और सांप्रदायिकता के खिलाफ है, गुजरात में बिहार के मजदूरों पर हो रहे हमले, पेट्रोल-डीजल व रोजमर्रा की जरूरतों की वस्तुओं के कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी, दलितों-अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं पर हो रहे जुल्म और राफेल खरीद घोटाले के खिलाफ है.साथ ही इसमें रोजगार,शिक्षा, स्वास्थ्य की गारंटी की मांग भी शामिल है.
उन्होंने कहा है कि इस रैली में पूरी विपक्ष की एकजुटता देखने को मिलेगी.जिसमें जिले से तकरीबन 10 हजार लोग भाग लेंगे और पार्टी के प्रति लोगों में व्यापक जनसमर्थन देखने को मिल रहा है.साथ ही उन्होंने कहा है कि 23 अक्टूबर से ही लोग पटना के लिए रवाना होने लगेंगे.इस कड़ी में मंगलवार को सीपीआई के सहायक जिला सचिव रविंद्र यादव के नेतृत्व में पहला जत्था पटना के लिए प्रस्थान करेगी.ऐसा ट्रेन में जगह की समस्या उत्पन्न होने के मद्देनजर किया जा रहा है.जबकि गांधी मैदान में लोगों के रहने की व्यवस्था पार्टी के द्वारा की गई है.