Breaking News

रसोईघर से कोडीनयुक्त कफ सिरप की सैकडों बोतल बरामद

लाइव खगड़िया : दवा…मरीजों के लिए अमृत या फिर किसी संजीवनी से कम नहीं माना जाता है.लेकिन जब इसका बेजा इस्तेमाल होने लगे तो वह मरीजों की टेबल पर नहीं बल्कि किचन में जा मिलता है.वो भी महज एक-दो नहीं बल्कि सैकडों में…सूबे में शराबबंदी के बाद मादक पदार्थ व नशीली दवाओं की तस्करी के धंधे परवान चढ़ा है और शायद यही कारण रहा है की आये दिन ऐसी दवाओं का पुलिस द्वारा बरामदगी की खबरें सामने आती रही है.

IMG 20181017 WA0004

हालांकि सरकार ने शराबबंदी के साथ नशीली दवाओं के क्रय-विक्रय की प्रक्रिया को सख्त किया था.बावजूद इसके ऐसी दवाओं के अवैध कारोबार के जारी रहने के संकेत मिल रहे हैं.इस बात को बल जिले के चौथम थाना पुलिस द्वारा बुधवार को आंशिक रूप से प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सिरप की सैकडों बोतल बरामदगी से भी मिल रही है.मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर चौथम थानाध्यक्ष गुंजन कुमार के नेतृत्व में की गई करवाई में कड़ुआ मोड़ के मोहम्मद मोख्तार के घर से पुलिस ने कोडीनयुक्त कफ सिरप की 144 बोतलें बरामद की है.बताया जाता है कि आंशिक रूप से प्रतिबंधित इन दवाओं को घर के किचन में छुपकर रखा गया था.बहरहाल पुलिस द्वारा आगे की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.

दूसरी तरफ चौथम थाना कांड संख्या 40/18 के अभियुक्त मनोज पासवान को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने की खबर है.

IMG 20181017 WA0005

वो बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र के करेटांड़ निवासी बताये जाते हैं.गिरफ्तारी के उपरांत पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

IMG 20181013 WA0378

Check Also

IMG 20260127 WA0019

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

error: Content is protected !!