Breaking News

ABVP : बेला सिमरी इकाई का गठन,कई को मिली नई जिम्मेदारी

लाइव खगड़िया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बेला सिमरी इकाई का गठन शनिवार को बेला के एक शिक्षण संस्थान में आयोजित बैठक में किया गया.इस अवसर पर जिला संयोजक कुमार सानू ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. जो छात्र हित के साथ-साथ राष्ट्र हित के लिए भी अनवरत कार्य कर रही है और यही वजह है कि आज विद्यार्थी परिषद युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय हो चुका है.वहीं छात्रों को संबोधित करते हुए मानसी इकाई के प्रखंड सह- संयोजक नलिन कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्रों के बीच कार्य करने वाला संगठन है.जो सभी धर्मों, जाति एवं संप्रदाय के छात्रों को एक साथ लेकर उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करता आ रहा है.जबकि मानसी इकाई के छात्र नेता प्रशांत कुमार यादव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्रहित के लिए युवाओं को नेतृत्व प्रदान करती है तथा विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हर क्षेत्र में समाज को नेतृत्व प्रदान करने के लिए सक्षम होते हैं.वहीं शिक्षक राकेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि वे छात्र जीवन में विद्यार्थी परिषद से जुड़े हुए थे.ऐसे में आज एक शिक्षक होने के बावजूद उनका दायित्व बनता है कि छात्रों को सही मार्गदर्शन प्रदान करने वाले विद्यार्थी परिषद के साथ चलें.

 

 

मौके पर परिषद के बेला सिमरी इकाई के पदाधिकारियों के नाम की घोषणा करते हैं जिला संयोजक कुमार सानू ने दर्जनों कार्यकर्ताओं को दायित्व प्रदान किया.जिसमें प्रखंड संयोजक अंकित कुमार, प्रखंड सह संयोजक केशव सिंह, राहुल साहनी, पिंटू सिंह, मनु कुमार व गौतम कुमार, कार्यक्रम प्रमुख विवेक कुमार व गोपाल झा, मीडिया प्रभारी विकेश कुमार व सुभाष कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी देवराज कुमार व गोविंदा कुमार, छात्र प्रमुख राकेश कुमार व जितेंद्र कुमार, कार्यालय प्रमुख मो. जुल्फुत्कार व गौतम कुमार आदि का नाम शामिल था.वहीं कार्यक्रम के समापन के अवसर पर छात्र नेता रिपुंजय कुमार झा ने नवमनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ चल कर ही समाज व छात्रों का कल्याण संभव है.

Check Also

निशा हत्याकांड : पति ने स्वीकार किया पत्नी की हत्या का जुर्म

निशा हत्याकांड : पति ने स्वीकार किया पत्नी की हत्या का जुर्म

error: Content is protected !!