Breaking News

2 अक्टूबर को मथुरापुर के गांधी चौक पर किसान करेंगे सत्याग्रह

लाइव खगड़िया : किसान विकास मंच की एक बैठक रविवार को सन्हौली पंचायत भवन के सभागार में आयोजित की गई.जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति के सदस्य सह बिहार प्रभारी व मंच के अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह टुड्डू ने किया.मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जिले के किसानों का फसल बाढ में डूब गया है.दूसरी तरफ सोयबीन के गलत बीज से फसलें बर्बाद हो गई है.लेकिन अभी तक कृषि विभाग के द्वारा फसलक्षति का सर्वेक्षण तक शुरू नहीं की गई है.वहीं रवि चौरसिया ने कहा कि फसल बीमा की राशि का लूट-खटोस करने की कोशिश हो रही है.लेकिन किसान विकास मंच ऐसा नहीं होने देगी.मौके पर मंच के उपाध्यक्ष सूर्य नारायण वर्मा ने कहा कि ईटवा स्लूईश से जल निकासी नहीं होने से किसानों को परेशानी हो रही है.जबकि जिला सचिव जितेन्द्र यादव ने किसानों को फसल का समर्थन मूल्य नहीं मिलने का मामला उठाया.वहीं पूर्व मुखिया पांडव यादव ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा लगान की रसीद पर रोक लगाना न्यायसंगत नहीं है.

बैठक में निर्णय लिया गया कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर अन्ना हजारे के द्वारा किसानों की समस्याओं के समाधान सहित जनलोकपाल व लोकायुक्त की नियुक्ति की मांग को लेकर किये जा रहे आमरण अनशन व सत्याग्रह को नैतिक समर्थन देगी.साथ ही जिले के मथुरापुर गांधी चौक पर किसान विकास मंच के द्वारा सत्याग्रह किया जायेगा.जबकि 29 अक्टूबर को खगड़िया डिस्ट्रीक सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक के समक्ष किसानों के द्वारा भू-समाधी लिया जायेगा और घोटाले की जांच की मांग रखी जायेगी.

मौके पर नागेश्वर चौरसिया, देवानंद सिंह कुशवाहा, चंदन कुमार, सिकन्दर यादव,योगेन्द्र सिंह,विक्रम पटेल,बिरंची चौधरी, अर्जुन शर्मा,विनोद कुमार,रंजीत कुमार,हीरालाल यादव,रामदेव साह आदि मौजूद थे.

यह भी पढें : लोक शिकायत में पहुंचा ड्रेनेज-सीवरेज का मामला

Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!