लोक शिकायत में पहुंचा ड्रेनेज-सीवरेज का मामला
लाइव खगड़िया : नगर परिषद क्षेत्र के ड्रेनेज और सीवरेज सिस्टम के लंबित टेंडर के संदर्भ में शहर के चित्रगुप्तनगर निवासी अजिताभ सिन्हा ने बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है.
मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने मामले में उल्लेख किया है कि नगर विकास विभाग ने केन्द्रीय योजना के तहत शहर में जलापूर्ति, ड्रेनेज और सीवरेज सिस्टम के लिए बंगलौर की एक कंपनी से डीपीआर तैयार कराया था.जिसके तहत बुडको ने तीन वर्ष पूर्व टेंडर आमंत्रित किया था.जो कि वर्षों से लंबित है.जबकि विभाग के पास इस मद का फंड उपलब्ध है लेकिन नागरिक सुविधाओं की अनदेखी की जा रही है.वहीं उन्होंने शहर में हल्की बारिश में ही जलजमाव और नाले के पानी की वजह से स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ने का जिक्र करते हुए विभाग के संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित करने की मांग किया है ताकि नगरवासियों की बुनियादी समस्याओं का समाधान हो सके. उन्होंने शहर में जन स्वास्थ्य के लिए स्वच्छ माहौल प्रदान करने का अनुरोध किया है.मामला उस वक्त से अटका बताया जा रहा है जब सम्राट चौधरी नगर विकास एवं आवास मंत्री हुआ करते थे.
यह भी पढें : राजेन्द्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक बनेगा नाला,मिली स्वीकृति