लाइव खगड़िया : जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, बेलदौर थाना पुलिस, डीआईयू (DIU) टीम और एसटीएफ (STF-SOG-03) पटना की संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी मुन्ना यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तारी का विवरण
पुलिस के अनुसार, मुन्ना यादव, जो बेलदौर थाना क्षेत्र के ग्राम केजारी का निवासी है, लंबे समय से फरार चल रहा था। उसे बेलदौर थाना क्षेत्र के माली चौक से घेराबंदी कर पकड़ा गया। मुन्ना यादव बेलदौर थाना कांड संख्या 143/24 में मुख्य रूप से वांछित था।

अपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर अपराधी है। जिसके खिलाफ हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस द्वारा जारी रिकॉर्ड के अनुसार:
- वांछित मामले: बेलदौर थाना कांड संख्या 143/24 और 251/24।
- पुराना इतिहास: इसके विरुद्ध साल 2015, 2019 और 2024 में चोरी, मारपीट, जानलेवा हमला और अवैध हथियार रखने के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

Available On Amazon, Click Here & Order Now
छापेमारी टीम में शामिल सदस्य
इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम में मुख्य रूप से शामिल थे:
- अजित कुमार, थानाध्यक्ष, बेलदौर थाना।
- डीआईयू टीम, खगड़िया।
- एसटीएफ (SOG-03), पटना एवं सशस्त्र बल।
खगड़िया पुलिस ने इस गिरफ्तारी को क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
